कोरोना वायरस से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए भावुक हो गए शक्ति कपूर, कहा- 'घर में रहें और जिंदगी की कीमत समझें'

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में अभी तक 823,200 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या अभी तक 1,637 हो गई है। वहीं देश में अभी तक कोरोना वायरस से 38 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एक तरफ जहां सरकार सख्त निर्देश दे रही है तो वहीं बॉलीवुड के सितारे भी अपनी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक पहुंचा रहे हैं। इस बीच शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।